Breaking News

हार्ट, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज समेत कई बीमारियों की जड़ है मोटापा, 6 ग्राफिक में समझें वेट मैनेज करने के तरीके

ग्लोबल न्यूट्रिशन रिपोर्ट 2020 के मुताबिक दुनियाभर में हर तीन में से एक व्यक्ति बढ़ते वजन और मोटापे से परेशान है। इसकी वजह से हाइपरटेंशन, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और हार्ट से जुड़ी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। गांवों की तुलना में शहरों में ये समस्याएं ज्यादा हैं।

अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक लोगों में फिजिकल एक्टिविटी का कम होना इसकी सबसे बड़ी वजह है। आमतौर पर लोग चाहकर भी एक्सरसाइज नहीं शुरू कर पाते। ऐसे लोगों को सेल्फ-मोटिवेशन की जरूरत है। जागरूकता की कमी के चलते भी लोग फिजिकल एक्टिविटी नहीं कर रहे हैं। लोगों को यह भी नहीं पता होता कि उन्हें कैसी एक्टिविटी करनी चाहिए।

CDC ने गर्भवती महिलाओं समेत अलग-अलग एज ग्रुप के लोगों के फिजिकल एक्टिविटी के लिए गाइडलाइन जारी की है। इनको फॉलो करके शरीर का वजन अच्छा रखा जा सकता है। CDC के मुताबिक गलत एक्सरसाइज करने के उतने ही जोखिम हैं, जितना न करने के।

आइए 6 ग्राफिक के जरिए समझते हैं वेट मैनेजमेंट की पूरी थ्योरी-



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Obesity is the root cause of many diseases including heart, 6 easy ways to manage weight in graphic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32gMxuL
via IFTTT

No comments