Breaking News

कई महीनों बाद आज एक साथ सस्ते हुए पेट्रोल -डीजल, दिल्ली में पेट्रोल 81.99 और डीजल 73.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा डीजल

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत की बात करें तो 8 से 9 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल के दाम में 11 पैसे की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.99 और डीजल 73.05 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है।


6 महीने बाद एक साथ काम हुई दोनों की कीमत
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक साथ कमी करीब 6 महीनों बाद की गई है। इससे पहले 3 मार्च को ऐसा हुआ था, तब पेट्रोल की कीमतों में 5 से 7 पैसे और डीजल की कीमत में 7 से 9 पैसे की कटौती की गई थी।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.99 73.05
मुंबई 88.64 79.57
चेन्नई 84.96 78.38
कोलकाता 83.49 76.55
इंदौर 89.77 80.84
भोपाल 89.72

80.78

जयपुर 89.26 82.12
पटना 84.55 78.29

29रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
petrol diesel price today ; petrol diesel price 10 September ; petrol price today ; diesel price today ; petrol ; diesel ; After several months, petrol became cheaper today, diesel, petrol in Delhi reached 81.99 and diesel reached Rs 73.05 per liter.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32fCM0k
via IFTTT

No comments