Breaking News

Indian बैंक ने गोल्ड लोन की ब्याज दर में कटौती की, अब किसानों को 7 फीसदी पर मिलेगा कर्ज

कोरोना महामारी के बीच इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किसानों को राहत दी है। बैंक ने किसान गोल्ड लोन की ब्याज दर में .50 फीसदी की कटौती की है। नई ब्याज दर अब घटकर 7 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले 'बंपर एग्री ज्वेल' स्कीम पर ब्याज दर 7.50 फीसदी थी।


इस स्कीम के तहत 6 महीने के लिए ले सकते हैं लोन
बैंक ने कहा कि 22 जुलाई, 2020 से कृषि आभूषण ऋण की ब्याज दर को 7 फीसदी तय किया है। इसका मतलब है कि प्रति लाख रुपए पर हर महीने महज 583 रुपए का ब्याज देना होगा। इस योजना के तहत सोने की कीमत का 85 फीसदी तक लोन 6 महीनों के लिए ले सकते हैं।


SBI पर्सनल गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।

कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन

NBFC या Bank ब्याज दर (% ) कर्ज की राशि (Rs में) अवधि (महीनों में)
मूथूट फाइनेंस 12 से 27 तक 1500 से शुरू 36
मणप्पुरम फाइनेंस 14-29 तक 1500 से 1.5 करोड़ 12
आईआईएफएल 9.24-24 सोने की कीमत का 75 % 3-11 महीने तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 3%+MCLR 25000-10 लाख 12
ICICI बैंक 10-19.67 तक 10000-15 लाख 6-12 महीने तक
SBI 7.75 20000-20 लाख 36
Axix बैंक 14 25000-20 लाख 6 से 36 महीने तक
yes bank 12 25000-25 लाख 36
बंधन बैंक 10.99 से 18 10000 से शुरू 6 से 36 महीने तक
केनरा बैंक 9.95 तक 10000 - 10 लाख 12


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस योजना के तहत सोने की कीमत का 85 फीसदी तक लोन 6 महीनों के लिए ले सकते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/301IEsR
via IFTTT

No comments