Breaking News

HDFC बैंक ने रूरल इलाकों के लिए भी लांच किया ‘समर ट्रीट्स’ ऑफर लॉन्च, इसमें मिलेगा डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉर्ड प्वॉइंट्स समेत कई फायदे

HDFC बैंक ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ‘समर ऑफर्स’ का एलान किया है। बैंक ने अपने समर ट्रीट्स के ग्रामीण फेज को लॉन्च किया है। इसके तहत डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई, नो डाउन पेमेंट, कैशबैक, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स समेत कई ऑफर ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। बैंक के अनुसार ये ऑफर बैंक के कार्ड, ईएमआई, लोन और Payzapp पर मिलेंगे।


ये है स्कीम का दूसरा चरण
इससे पहले बैंक इस स्कीम का पहला चरण शुरू कर चुकी है तहत अर्बन इलाकों में इस स्कीम की शुरुआत की गई थी। ये स्कीम का दूसरा चरण है। इसके तहत 1 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLEs) के नेटवर्क जो भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के साथ काम कर रहे हैं, उनके जरिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग इसका फायदा ले सकेंगे। पहले चरण की शुरुआत 5 जून को हुई थी।


इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मांग बढ़ी
बैंक ने बयान जारी कर कहा था कि कोविड-19 के कारण वर्क फ्रॉम होम और घर पर ही स्कूल की पढ़ाई से फोन, टैबलेट, कंप्यूटर और संबंधित एक्सिसिरीज की मांग में बढ़ोतरी हुई है। अब दुकानों और कारोबारों का खुलना भी शुरू हुआ है, उन्हें बिजनेस फाइनेंस की जरूरत है। इसी को देखते हुए यह स्कीम शुरू की गई है।


ये ऑफर मिलेंगे

  • iPhone SE लॉन्च पर एक्सलूसिव डिस्काउंट
  • लार्ज अप्लायंसेज पर नो कॉस्ट ईएमआई और नो डाउन पेमेंट का ऑप्शन
  • चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट और कैशबैक
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खर्च करने पर 50 फीसदी अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
  • बैंक के कार लोन पर पहले तीन महीनों के लिए 70 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
  • बैंक के टू-व्हीलर लोन पर तीन महीनों के लिए 50 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
  • सैलरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा
  • सेल्फ एंप्लॉइड ग्राहकों के लिए कई कस्टम मेड फाइनेंस स्कीम्स
  • पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजनेस और होम लोन पर ऑफर्स
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Payzapp के जरिए ऑनालइन खर्च पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स
  • अधिक जानकारी और ऑफर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
HDFC Bank also launched 'Summer Treats' offer for rural areas, it will get many benefits including discounts, cashback and reward points


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XW3g4E
via IFTTT

No comments